नामी डॉक्टर के खेल में फंसकर लुटा पिता पहुंच गया उपभोक्ता फोरम

 

रिपोर्टर सुहैल अंसारी एक्स्प्रेस न्यूज़ भारत कानपुर

 

एंकर डॉक्टर नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि मानो जान बचाने के लिए धरती पर भगवान उतर आए हैं,,, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा वाकया सामने आया है,,, जिसमें एक डॉक्टर ने इस कौम को दागदार करने का काम किया है,,, तो चलिए देखते हैं पूरा घटनाक्रम,,,

 

 

वीओ कानपुर के बेकनगंज में रहने वाले फरहान जावेद को बीते

16 नवंबर को हमीद हॉस्पिटल तलाक महल में पुत्र प्राप्ति हुई थी,,, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे,,, तभी ओपीडी करने आने वाले डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने जैसे ही नवजात बच्चे को देखा तो परिजनों को बच्चे की तबीयत गंभीर बताते हुए आपने निजी नर्सिंगहोम शिफ्ट करने को कह दिया,,, इस पर हैरान हुए परिजनों ने डॉक्टर अंकुर की बात को माना और उनके बताए हुए प्राइवेट कुलवंती हॉस्पिटल क्लाउड नाइन ककदेव में बच्चे को भर्ती करा दिया,,, इसके बाद डॉक्टर अंकुर गुप्ता का पूरा खेल शुरू हो गया डॉ अंकुर ने पीड़ित पिता को 24 हजार रुपया किलो का मिल्क पाउडर लिख दिया जो के डॉक्टर अंकुर के बताए हुए ठिकाने पर ही मिलता था 10 दिन डॉक्टर अंकुर पुरा खेल चलता रहा और डॉक्टर अंकुर पीड़ित पिता से करीब दो लाख रुपए उतार लिए

 

बाइट परिजन

 

वीओ दरअसल फरहान को यह नही मालूम था कि वह डॉक्टर अंकुर गुप्ता की ठग विद्या का शिकार होता चला जा रहा था,,, जब दस दिन बीत गए तो फरहान को कुछ शक हुआ तो उसने अपने बच्चे को कहीं और दिखाने की बात रखी,,, जिसपर डॉक्टर अंकुर भड़क उठे,,, तो फरहान का शक अब बेशक में बदलने लगा,,, जिसके चलते फरहान ने बच्चे को डिस्चार्ज करने की बात कही तो डॉक्टर अंकुर इतना भड़के कि परिवार की सीमा से बाहर हो गया,,, तब जाकर फरहान ने जबरन बच्चे को हॉस्पिटल से निकालकर दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बच्चे को बिल्कुल स्वस्थ बताया,,,

 

बाइट फरहान

 

वीओ पीड़ित पिता ने कानपुर सीएमओ से लेकर केंद्र स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से न्याय की गवार लगाई है,,, कोई कार्रवाई न होने से थक हार कर पिता ने कानपुर उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज कराया है,

 

 

जब हमने पूरे मामले पर डॉक्टर अंकुर गुप्ता से बात करने उनके ककदेव स्थित नर्सिंग होम क्लाउड नाइन पहुंचे तो उन्होंने बात करने से ही बना कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *