देश में बढती बेरोजगारी से पढ़े-लिखे नौजवानों का भविष्य अंधकार में: हाजी फजल महमूद
कानपुर, समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा के अंतर्गत आज बरगदिया पुरवा नया हनुमान मंदिर के पास पनकी स्टेशन रोड पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में पीड़ीए की पंचायत बैठक संपन्न हुई जिसका संचालन महानगर के मजदूर सभा के अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा व कार्यक्रम को महानगर उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया!
इस सरकार की इमारत झूठ फरेब व जुमलेबाजी की नीव पर खड़ी है जो कभी भी ताश के पत्तों की तरह बिखर कर ढह जाएगी अगर जनता को बेरोजगारी महंगी शिक्षा व बढती महंगाई से छुटकारा पाना है तो जनता सपा की पीडीए की मुहिम से जुड़े इन सभी समस्याओं का हाल पीडीए है क्योंकि पीड़ीए एक ऐसा आंदोलन है जिसमें सबक़ो न्याय और अधिकार दिलाने का कार्य करता है
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,वीरसेन यादव, आनंद शुक्ला, महेन्द्र सिह, अनवर अली पप्पू मिर्जा, दीपा यादव सुलेखा यादव, पूजा यादव, आकाश यादव, करुणेश श्रीवास्तव,गोविंद चौहान,सम्राट विकास, बृजलाल यादव, ज्ञानेन्द्र सिह, चरन सिंह, निर्मल यादव, दिनेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे!