कानपुर ब्रेकिंग
आसरा आवास योजना में दिव्यांग कोटा बहाल करने व आवंटन हेतु खाट बिछाओ आंदोलन ।
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर खाट बिछा कर रास्ता किया जाम ।
गरीब दिव्यांगजनो के लिए बने आसरा आवास योजना में दिव्यांग कोटा खत्म कर दिया गया है। जनपद कानपुर नगर में 30 जनवरी को आसरा आवास के पात्र व्यक्तियों को आवास देने के लिये लाटरी निकाली गयी थी। जिसमें केवल अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के व्यक्तियों की लाटरी निकाली गयी। दिव्यांग व्यक्तियों का कोटा नहीं लागू किया गया है, ये दिव्यांग व्यक्तियों के साथ अन्याय हुआ है। ऐसा आरोप गया है राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने । दिव्यांगजन समाज की अन्तिम कड़ी में गिने जाते हैं। उसके बावजूद उनको पात्रता के आधार पर आसरा आवास योजना में आवास न देना उनके साथ घोर अन्याय है।
पात्रता सूची और वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में अंतर होना भी आंदोलन का एक प्रमुख कारण है ।
जिलाधिकारी राजेश सिंह से मुलाकात कर राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद तिवारी ने दिव्यांगजनो की मांगों का ज्ञापन देते हुए मूल समस्या से अवगत कराया । जिलाधिकारी महोदय ने ज्ञापन ले कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुचने का दिया आश्वासन ।