कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस कमिश्नर का सम्मान
कानपुर।कानपुर पुलिस कमिश्नर के ऑपरेशन त्रिनेत्र मुहिम का उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल ने समर्थन करते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ऑपरेशन त्रिनेत्र मुहिम में उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल की भागेदारी का संकल्प लेते हुए व्यापार मंडल की तरफ से ऑपरेशन त्रिनेत्र का पोस्टर भेंट किया और बाजारों में व्यापारियों के बीच अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाने हेतु ऑपरेशन त्रिनेत्र के प्रचार का आश्वासन भी दिया।साथ ही कानपुर में आते ही सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस कमिश्नर को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारियों विशेषकर दक्षिण के व्यापारियों से बढ़ते अपराध की देखते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र एक बेहद कारगर कदम साबित होगा।गोरखपुर जैसे क्षेत्र में सफल प्रयोग के बाद कानपुर में भी इसका सकारात्मक असर दिखेगा,ऐसी उम्मीद सबको है।अभिमन्यु ने बताया की सबसे ज्यादा कानपुर दक्षिण का व्यापारी चोरी और अन्य हमलों से परेशान हैं।अगर यह मुहिम सफल रही तो काफी हद तक व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण देने का काम करेगी।साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस कमिश्नर को थानों में आमजन के लिए बेहतर और सम्मानजनक माहौल बनाने के लिए,चौकीदारों के घरों में जाकर उनको प्रोत्साहित करने के लिए और सड़क पर उतर कर आम लोगों की समस्या का निदान करने के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील करी की हर व्यापारी अपने घर अपनी दुकान पर सीसीटीवी लगा ले तो बहुत आराम हो जाएगा।उन्होंने आश्वासन दिया की थानों में पुलिस का मित्र व्यवहार मिलेगा और ट्रैफिक समेत अन्य समस्याओं का निस्तारण जल्द ही किया जाएगा।
अभिमन्यु गुप्ता के साथ विवेक श्रीवास्तव दीपू,ऋषि अग्रवाल,संजय कुमार, मो साकिफ कुरैशी आदि थे।