श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा उ0प्र0 में हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्र अकबरपुर इंटर काॅलेज व अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। कानपुर जोन के समस्त जनपदों में कुल 299 परीक्षा केन्द्र तथा डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे जिसके सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण स्वयं करें।
2024-02-17