*रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल पर यात्रियों के चोरी गये 01 अदद मोबाइल फोन सहित 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*:—
रेलवे मे हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोक थाम हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री जय नरायन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री ए0पी0 सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेन्ट्रल श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे, निर्देश के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के फलस्वरुप दिनांक 17.02.2024 को रेलवे स्टेशन कानपुर सेन्ट्रल पर प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व मे गठित टीम के सदस्यों द्वारा चेकिंग के रेलवे स्टेशन के कैंट साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गेट नं0 01 के पास से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताँछ मे बताया, कि मै ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियो के सामान की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करता हूँ । अभियुक्त के गिरफ्तार होने से निश्चित ही चोरी की घटनाओं मे कमी आयेंगी । पुलिस के उक्त कार्य की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा प्रशंसा की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*:—-
रशिक तिवारी पुत्र राम मनोहर तिवारी निवासी मीरकपुर कस्बा थाना विन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र0 20 वर्ष ।
*बरामदगी का स्थान व दिनांक*:—
दिनांक 17.02.2024 रेलवे स्टेशन के कैंट साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गेट नं0 01 के पास से ।
*बरामदगी का विवरण*:—-
01 अदद मोबाइल फोन ।
*अपराध/बरामदगी का विवरण*:—
मु0अ0सं0 252/23 धारा 380/411 भादवि, से सम्बन्धित अभियुक्त रशिक तिवारी उपरोक्त के कब्जे 01 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों नाम*:—-
1.उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार शाहू थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
2.हे0का0 नरेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
3.हे0का0 संजय कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ।
*मीडिया सेल* जीआरपी अनुभाग प्रयागराज