एंकर – कानपुर क़ी सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के कांग्रेस मे शामिल होने क़ी खबर ने यूपी के शियासी गलियारों मे अचानक हलचल पैदा कर दी…समाजवादी पार्टी को झटका देने वाली यह खबर कुछ ही पल मे जंगल क़ी आग क़ी तरह उत्तर प्रदेश क़ी शियासत मे फ़ैल गई… आलम यह हुआ कि खुद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को इस पूरे मामले मे अपना खंडन देना पड़ा…
वीओ – यूपी के कानपुर मे आज सुबह से ही प्रदेश क़ी सियासत को लेकर एक ऐसी अफवाह उडी जिसने उत्तर प्रदेश क़ी शियासत मे अचानक भूचाल ला दिया… कानपुर से उडी इस अफवाह ने कुछ ही देर मे राजधानी लखनऊ मे राजनैतिक सरगर्मी तेज कर दी…
दरअसल यह अफवाह थी… भाजपा क़ी तेज लहर के बावजूद भी लगातार सीसामऊ विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के बारे मे…पहले अमिताभ बाजपेई के कांग्रेस मे शामिल होने क़ी खबर तेज हुई जिसके बाद पता चला कि विधायक अमिताभ बाजपेई भाजपा मे शामिल होने जा रहे है… अफवाह इस कदर थी कि कुछ ही घंटो मे उत्तर प्रदेश क़ी राजधानी मे भी इस अफवाह क़ी चर्चा तेज हो गई… आलम यह हुआ कि खुद विधायक अमिताभ बाजपेई को इस अफवाह के बारे मे खंडन करना पड़ा… और उन्होंने बयान जारी कर खंडन करते हुए कहाँ कि कुछ लोग समाजवादी पार्टी क़ी रणनीति को जानना चाहते है हो अफवाह फैला रहे है लेकिन मै जियूँगा भी अखिलेश यादव के साथ और मरूंगा भी तो अखिलश यादव के साथ ही।