कानपुर
बीते दिनों बर्रा इलाके में अपना दल की बाइक रैली पर हमला करने वाले फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर एक लाख रुपये का इनामिया अजय ठाकुर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन पुलिस ने 25 पच्चीस हजार रुपये के इनामिया उसके दो साथियों शिवांग ठाकुर व टोबो सोनकर को सर्विलांस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं डीसीपी दक्षिण ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बाइक रैली पर हमला करने के बाद यह सभी साथी पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरारी काट रहे थे पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 25 से अधिक मामले दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर की तलाश अन्य राज्यों में भी जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा।