शिक्षण सामग्री मिलने पर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले
कानपुर, शिक्षा विद्या रूपी धन है जो बांटने से बढ़ता है छुपाने से घटता है नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करें माता-पिता चाहते हैं इसी प्रकरण में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर में शिक्षण सामग्री वितरण कर मनाया इंद्रेश कुमार का जन्मदिन मनाया मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डाक्टर इंद्रेश कुमार का जन्मदिन 18 फरवरी को सद्भावना सप्ताह के रुप में जूही टायर मंडी कानपुर नगर शाम 4 बजे गरीब बच्चों को प्रांत सह संयोजक अशफाक सिद्दीकी ने शिक्षण सामग्री वितरण कर मनाया। इस अवसर पर बताया कि इंद्रेश कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर सद्भावना सप्ताह के रूप में बनाया जाएगा। आगे खाना वितरण, और जानवरों को खाना खिलाकर मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से समी अंसारी, सबीहा खान,अबुल हसन, रुखसाना, अली अकबर, शीबू भारती, कय्यूम,अशफ़ाक सिद्दीकी प्रांत सह संयोजक व प्रभारी , इत्यादि लोग मौजूद रहे!