अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा

 

कानपुर, पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी कमिश्नरेट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पनकी कानपुर नगर के नेतृत्व में पनकी पुलिस फोर्स ने अभियुक्तगण मयंक सिंह उर्फ रिशू पुत्र राकेश सिंह निवासी साईनगर पतरसा थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष,आयुष गौतम पुत्र देवी प्रसाद नि० ग्राम पतरसा थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 18 वर्ष 03. दीपक गौतम पुत्र छोटेलाल नि० ग्राम पतरसा थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष 04. निखिल गौतम पुत्र श्रवण कुमार नि० ग्राम पतरसा थाना पनकी कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को दौराने बाहन चेंकिग घटनास्थल नौरेयाखेडा मोड पर एलएमएल चौराहे की तरफ 100 मीटर आगे से तत्परता दिखाते हुए बिना देरी किए अभियुक्त के कब्जे से 07 अदद मोबाइल फोन तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP 78 FV 6634 बरामद होने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम क्रमश प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र प्रताप सिंह ,उ0नि0 सौरभ प्रताप सिंह, उ0नि0 अमित कुमार, हे0का0 विवेक कुमार थाना पनकी

काo60 जयप्रकाश बाना पनकी, उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *