कानपुर संवाददाता –
आज आखिरी दिन लायर्स चुनाव के चलते प्रत्याशी जम कर पसीना बहाने में लगे है ।
सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता साथियों के साथ जनसम्पर्क कर मांग रहे समर्थन ।
20 फरवरी को होने वाले लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार अमितेश सिंह सेंगर ने सैकड़ों की संख्या में वकीलों के साथ मिल कर आज कचहरी परिसर में जनसम्पर्क कर अधिवक्ता साथियों से समर्थन मांगा ।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमितेश सेंगर का नारा लगा कर अधिवक्तयों के हुजूम ने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं से आशीर्वाद ले कर अपने समर्थन जुलूस की शुरुआत करी । आनंदेश्वर बाबा के जयकारे के साथ अमितेश सेंगर ने कचहरी परिसर में अधिवक्ता साथियों के कामों को पूरा करने के लिए प्रण लिया और उन्हें भरोसा दिलाया है कि जितने के बाद उनके कामो को पूरा करवा कर ही रहेंगे ।