सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी में खुशी के लहर किया मिष्ठान वितरण

 

कानपुर, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार  को मेयर घोषित किया । बताते चलें कि पिछले दिनों मेयर इलेक्शन में काउंटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के द्वारा आम आदमी पार्टी के 8 मत अवैध करार दिए गए थे । मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के 20 में 8 वोट अवैध करार दिए गए थे और BJP का मेयर घोषित कर दिया गया था । जिस पर सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी द्वारा याचिका दायर किया गया था ।चंडीगढ़ में मेयर बनने की खुशी में आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने परेड कार्यालय पर लड्डू वितरित किया और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ जीत का जश्न मनाया । सांसद संजय सिंह के लिए कहा कि जल्द ही आदमी के पक्ष में फैसला आएगा भाजपा ने झूठे आरोपों में संजय सिंह को जेल में बंद कर रखा है सच्चाई छुपती नहीं बनावटी उसूलों से खुशबू आती नहीं कागज के फूलों से सच एक दिन सामने आ जाता है झूठ के जितना बड़ा भी हो मिट जाता है! इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम  प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शाहिद भाई जिला महासचिव मुशीर सिद्दीकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष समी इक़बाल,नरेश अग्रवाल,राहुल मेहरोत्रा,सौरभ गुप्ता ,कृष्ण कुमार सिंह चकित , कार्तिक भोला,अश्विनी कुमार,देवेश शुक्ला,नरेंद्र गुप्ता, मो० आरिफ,शोएब कुरैशी व तमाम साथी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *