कानपुर

 

*कानपुर मेट्रोः चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के ‘अप-लाइन’ पर ‘नाना‘ टीबीएम मशीन ने हासिल किया अपना चौथा और अंतिम ब्रेकथ्रू

 

मैकरॉबर्टगंज से चुन्नीगंज स्टेशन तक ‘अप-लाइन’ पर बनाया लगभग 420 मीटर लंबा टनल; लगभग 4 कि.मी. लंबे चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के ‘अप-लाइन‘ में टनल निर्माण का कार्य हुआ पूरा*

 

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत लगभग 4 कि.मी. लंबे चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन में टनल निर्माण कार्य तेजी से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस कड़ी में आज मैकरॉबर्टगंज से ’अप-लाइन’ पर लगभग 420 मीटर के टनल निर्माण के बाद ‘नाना‘ टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम मशीन) ने चुन्नीगंज स्टेशन पहुंचकर अपना चौथा और अंतिम ब्रेकथ्रू हासिल किया। इसके साथ ही चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के ‘अप-लाइन’ पर टनल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

 

‘नाना‘ टीबीएम मशीन को मैकरॉबर्टगंज स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन तक ‘अप-लाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। इस दौरान मशीन ने कुल 300 रिंग्स लगाए और आज दोपहर लगभग 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *