संत रविदास जयन्ती पर बताये मार्ग पर चलने का संकल्प
कानपुर, आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में सिविल लाइन्स, कचहरी कैम्प कार्यालय में संत रविदास जयन्ती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा जो संदेश सामाजिक तौर से दिया, उसमें मन चंगा तो कठौती में गंगा, को उन्होंनें चरितार्थ करके दिखाया है। जीवन पर्यन्त संत रविदास जी पाखण्ड व आडम्बर के लगातार विरोधी रहे और उन्होनें समाज में यहीं संदेश भी देने का कार्य किया । गोष्ठी में उपस्थित लोगों नें संत रविदास जी के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।संत रविदास जयन्ती पर बताये मार्ग पर चलने का संकल्प करने वालों में प्रमुख रूप से मुस्लिम डेमोक्रेटिक फन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी,एस०के०साहू एडवोकेट,प्रदीप यादव, संजय पटेल,रंजन राजपूत, श्याम सोनकर, रियाजुर्रहमान एड०ओम प्रकाश लोधी,आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।