कानपुर
सुबह शाम सर्दी और आसमान साफ रहने के साथ ही तेज हवा चलने से मौसम में बदलाव हो रहा है,,,सुबह और शाम की सर्दी सिहरन पैदा कर रही है तो दोपहर के वक्त निकलने वाली धूप से लोग हलकान हो रहे है,,
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डाक्टर सुनील पांडेय का कहना था की कानपुर मंडल सहित मध्य उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा,,
मौसम वैज्ञानिक ने बताया की बदलो की आवाजाही जारी रहेगी,,उनका कहना था की अगर रात में बादल रहेंगे तो रात का तापमान बढ़ेगा और अगर दिन में बादल रहेंगे तो दिन का तापमान कम होगा,,,इस दौरान उत्तर पश्च्छमी और पूर्वी हवाएं दोनो मिलकर चलती रहेंगी,,,।