कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के बरौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दो लड़कियां देर शाम शौच के लिए गई।और पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।काफी देर तक घर वापस ना लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो घटना की जानकारी हुई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

घाटमपुर कोतवाली के बरौली गांव स्थित एलआईसी भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर की दो बेटियां 14 वर्षीय और 16 वर्षीय देर शाम शौच के लिए खेतो में गई थी।और काफी देर बाद तक घर वापस ना आने पर परिजनों ने खोजबीन की तो दोनो लड़किया पेड़ से फांसी पर लटकी हुई थी।मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है की एलआईसी भट्टे के ठेकेदार रामरूप के बेटे और भांजे रज्जू और संजय दोनो लड़कियों को जबरन शराब पिला कर कर उनके साथ अभद्र व्यौहार किया।जिससे दोनो लड़किया मानसिक रूप से परेशान और शर्मिंदा थी।लड़कियों को समझाने के बाद जब ठेकेदार रामु से शिकयत की तो उल्टा धमकने लगे और मारपीट करने लगे।दोनो लड़कियों ने घर पर खाना बनकर पिता और भाई को खिलाकर शौच के लिए बोलकर घर से खेत गई।और जब काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटी तो भाई उन्हें देखने गया।और देखा की दोनो पेड़ से अपने दुप्पटे से फांसी पर लटकी हुई है।घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर फौरांसिक टीम बुलाकर जांच परीक्षण शुरू कर दी।वही पिता की तहरीर पर दोनो आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।घाटमपुर जिले में दो लड़कियों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।वही पुलिस गहनता से जांच कर रही है।की लड़कियों ने खुद आत्महत्या की है या किसी ने उनको मार कर पेड़ से लटका दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्ति करण के लाख दावे करे लेकिन आज भी लड़किया समाज से संघर्ष करने में अपने आप को सक्षम न होकर मौत को गले लगा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *