कानपुर

 

लोकसभा चुनाव नजदीक है और उससे पहले सभी पार्टियों में अब उथल-पुथल मची हुयी है इसको लेकर अब सीबीआई ने भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नोटिस भेज दिया है अब इसी के विरोध में कानपुर के सपाईयों ने यतीमखाना चौराहे पर प्रदर्शन करना चाहा लेकिन पुलिस से एक एक करने सारे प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खनन घोटाला मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था, जिसकी टाइमिंग को लेकर अखिलेश ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल पहले इस मामले में FIR दर्ज की गई थी, लेकिन 5 साल तक मुझसे कोई जानकारी नहीं मांगी गई

 

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सपा नेता ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को सीबीआई ने नोटिस भेजा है वो भी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ये बीजेपी सरकार की चाल है चुनाव के समय में ही ऐसी ओछी हरकत करी जाती है सपा नेता ने बताया कि कल रात से पुलिस लगातार परेशान कर रही है जबकि इस प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में सपा के नेतृत्व में जगह जगह प्रदर्शन लोग कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *