कानपुर बिग ब्रेकिंग
बिल्हौर थाना क्षेत्र मे अपराध चरम पर।
तेजी से बड़ रहे अपराध को रोक पाने मे असमर्थ नजर आ रहे अतिरिक्त थाना प्रभारी बिल्हौर।
आज दोपहर एनएच 91 पर नव निर्माणाधीन थाना बिल्हौर की ईशन के करीब लोहा व्यापारियों से लाखों की लूट।
कानपुर से लोडर मे लोहा लेकर कन्नौज की ओर जा रहे थे लोहा व्यापारी।
लोडर का पीछा कर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ईशन नदी पर लोडर चालक को तमंचा लगाकर लूटा।
घटना के बाद से ही साहब का सीयुजी नंबर हुआ बंद।
बिल्हौर पुलिस के लचर रवैये के चलते पुलिस की कार्यशैली पर खड़े हो रहे कई गंभीर सवाल।