जिलाधिकारी अपडेट 02 फरवरी 2024 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराए।

प्रदेश सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभदिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों व समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए, इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षकों के साथ समन्वय कर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 105 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनको सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराएं गए कि प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिशित कराए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, उपजिलाधिकारी घाटमपुर यागवेन्द्र वैश्य, सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *