कानपुर महानगर के थाना चकेरी अंतर्गत श्याम नगर में देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब कुछ अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी आग लगते ही धू धू होकर जल रही गाड़ी की जानकारी गृह स्वामी को दी।आनन फानन गृहस्वामी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी जानकारी के मुताबिक श्याम नगर निवासी अनूप शुक्ला ने बताया कि देर रात वह बाहर से आकर गाड़ी घर के नीचे बनी पार्किंग में खड़ी की और सोने के लिए चला गया और देर रात एक अराजक तत्व ने नकाब पहनकर घर के नीचे पार्किंग में घुसा और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी आग से गाड़ी पूरी जलकर खाक हो गई जल रही गाड़ी की जानकारी निकल रहाहीरो ने गृह स्वामी को बताया और गृह स्वामी ने फायर सिलेंडर से आग बूझकर घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है