मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात

माहे रमज़ान मुबारक की तैयारियों समेत अन्य विषयों पर विमर्श, ज्ञापन सौंपा

कानपुर : इस वर्ष मुसलमानों का पवित्र माह रमज़ान मुबारक का आगा़ज़ 11 या 12 मार्च बरोज़ सोमवार या मंगल से होगा। इस के आने से पूर्व इसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जमीयत उलेमा के जिम्मेदार फिक्रमन्द हैं। मौलाना अब्दुल्लाह ने आला अधिकारियों को बताया कि रमज़ान मुबारक में मुसलमान इबादत के रूप में सूर्योदय से पूर्व ‘‘सेहरी’’ करके दिन के समय ‘‘रोज़े’’ (व्रत) रखकर सूर्यास्त के बाद ‘‘इफ्तार’’ करते हैं, रात को ‘‘तरावीह’’ की नमाज़ अदा करते हैं, कुरआन की ‘‘तिलावत(पाठ)’’ करते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि शहर के समस्त मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों तथा मस्जिदों के आसपास सफाई का विशेष प्रबन्ध किया जाये इफ्तार, तरावीह और सेहरी के समय बिजली कटौती ना की जाये। साफ पानी की सप्लाई बढ़ाई जाये। इफ्तार, सेहरी के साथ ही ईद की तैयारियों के लिये आवश्यक सामग्री के क्रेता-विक्रेता को असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखा जाये। मुस्लिम समुदाय के जो लोग विभिन्न शासकीय-प्रशासनिक सेवाओं विशेष रूप से पुलिस विभाग की सेवा में सेवारत हैं उनके साथ रमज़ान के महीने में थोड़ा नरमी का मामला किया जाये जिससे कि वह भी अल्लाह की इबादत करके अपने देश में अमन शांति एवं भलाई के लिये दुआ मांग सकें। जिन क्षेत्रों में सड़कें खराब हैं, गढ्ढे हो गये हैं इसके अलावा कुछ ही दिनों बाद चुनाव भी हैं, जिसके मद्देनज़र रमज़ान माह में विशेष सर्तकता बरती जाये ताकि असामाजिक तत्वों को रोज़ा, रमज़ान, तरावीह, नमाज़, कुरआन आदि को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय टीका-टिप्पणी अथवा घटना कारित कर नकारात्मक राजनीति एवं माहौल खराब करने का अवसर ना मिले तथा शांति व्यवस्था बनी रहे। अधिकरियों ने मौलाना की बातों को गौ़र से सुनने के बाद विश्वास दिलाया कि आप की तरफ से बताये गये विषयों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्ययोजना तैयार की जायेगी। जल्द ही पवित्र माह रमज़ान के सम्बन्ध से शहर के ज़िम्मेदारों के साथ बैठक की योजना भी है। इस अवसर पर मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी के साथ नगर सचिव मौलाना अंसार अहमद जामई, क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य क़ारी बदरुज्ज़मां कुरैशी और कार्यालय सचिव मुहम्मद साद हातिम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *