जिलाधिकारी अपडेट 04 मार्च 2024 कानपुर नगर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदान पार्टीयों के प्रस्थान स्थल, ई०वी०एम० स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी, नौबस्ता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए :-

 

• अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, पी०डब्लू०डी० को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की सम्पूर्ण तैयारियों का ब्लू प्रिंट पूर्व निर्वाचन की तर्ज पर तैयार करना सुनिश्चित करें |

• सचिव मण्डी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण मण्डी स्थल की साफ-सफाई हेतु गैंग लगाकर 10 दिनों में सफाई कराना सुनिश्चित करें | साथ ही समस्त मण्डी परिसर में लगी स्ट्रीट लाइटों की चैकिंग कराते हुए उनकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें |

• डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित करते हुए कहा कि रवानी से एक दिन पूर्व भारी वाहनों के डायवर्सन करने का प्लान तैयार कर लिया जाए।

• डीसीपी ट्रैफिक यह सुनिश्चित करें कि मतदान पार्टीयों के प्रस्थान हेतु वाहनो की पार्किंग हेतु अलग-अलग लोकसभावार पोलिंग पार्टीयों के वाहनों की रवानगी स्थल का चिन्हांकन करना सुनिश्चित करें |

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पुलिस, अपर उपायुक्त ट्राफिक, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कानपुर नगर, सहायक सम्भागी परिवहन अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *