कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर के थाना जाजमऊ के कैलाश नगर तिवारीपुर का मामला सुर्खियों में ।
युवती ने वायरल विडियो के माध्यम से बताया है की मुझे मेरे घर वालो ने एक कमरे में बंद करके रक्खा है और मुझे जान से मारने को कह रहे है।
युवती ने वायरल विडियो के माध्यम से बताया कि वह एक सैफ नाम के लड़के से शादी करना चाहती है जो की घर वाले मना कर रहे है ।
युवती का कहना है की मेरे घर वाले और कही करने के लिए बोल रहे मुझे सैफ से करनी है नही तो मैं आत्महत्या करने को बताया।
सबसे बड़ी बात तो यह है की युवती ने अपने परिजन पर खाने में जहर देने की बात बताई।