राज्य कर्मचारियों ने सत्याग्रह आन्दोलन किया

 

 

आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारीयों को न्यूनतम/जीने लायक वेतन नहीं दिया जा रहा

 

 

कानपुर, इप्सेफ के आवाहन पर राज्य कर्मचारियों ने बस स्टेशन चुन्नीगंज कानपुर में परिषद के जिला अध्यक्ष  अरविंद कुरील की अध्यक्षता व राजेंद्र पटेल जिला मंत्री के नेतृत्व में सत्याग्रह आन्दोलन किया गया  अरविंद कुरील ने बताया कि आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारीयों को न्यूनतम/जीने लायक वेतन नहीं दिया जा रहा है और ना ही कोई योजना बनाकर इन्हें नियमित किया जा रहा है कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रमुख मांगें पुरानी पेंशन बहाल की जाए,आठवाँ वेतन आयोग का गठन किया जाए।आउटसोर्सिंग/ संविदा कर्मचारी की सेवा सुरक्षा के लिए नीति बनाकर उन्हें नियमित करने की कार्रवाई की जाए तथा उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाए। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि शासन स्तर पर उच्च स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के बावजूद मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिन मांगों में किसी प्रकार का आर्थिक व्यय नहीं होना है ऐसी मांगों का भी निराकरण नहीं किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वश्री अरविंद कुरील, राजेंद्र पटेल,रमाकांत मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह सेंगर,नीरज दीक्षित, आर बी गौतम,इंतखाब आलम खान, राजेंद्र प्रसाद पाल  दिनेश यादव, ओमवीर सिंह, अभिषेक यादव आदि नेताओं ने विचार व्यक्त किये !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *