जिलाधिकारी अपडेट 07 मार्च 2024 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, जनपद कानपुर नगर द्वारा वित्तीय वर्ष-2023-24 (फरवरी माह तक) में कृत कार्यों का विवरण पी०पी०टी० के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत अधिक से अधिक जन जागरूकता कार्यक्रम बाजारों में आयोजित किया जाए ।

साथ ही आगामी त्योहारों की दृष्टिगत बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की जाये। साथ ही मिलावट करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करते हुये सभी विश्वविद्यालयों, अस्पतालों व बड़े संस्थानों में चल रही कैन्टीन/मेस में नियमित रूप से हेल्थ और हाइजीन एवं साफ सफाई किए जाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराते हुए खाद्य सुरक्षा के प्रति उन्हें सजग किया जाये।

 

साथ ही उपस्थित समस्त कारोबारियों को निर्देशित किया गया कि ईमानदारी से आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थो को ही बेचे । जनपद में विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा नियम व गुणवत्तापूर्ण खाद्य कारोबार करने पर समिति द्वारा 05 खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं 04 औषधि विक्रेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं में 1-श्रीमती संगीता सिंह (श्रीअन्न पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु), 2-श्री संदीप सावलानी (माडर्न नमकीन-नमकीन के क्षेत्र में शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु). 3-श्री पंकज खत्री (मिस्टर ब्राउन-वेकरी उत्पाद में शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु), 4-श्री विकास मल्होत्रा (होटल लैन्डमार्क होटल कारोवार में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु), 5-श्री राकेश कुमार गुप्ता (बुद्धसेन-मिठाई के क्षेत्र में शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने हेतु) थे।

 

बैठक में डॉ0 राजेश कुमार ,अपर जिलाधिकारी नगर, सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय ,अपर पुलिस आयुक्त(क्राइम), सहित कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *