नवनिर्वाचित पदाधिकारी का भव्य स्वागत
कानपुर, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे लोहिया वाहिनी ,शादाब आलम यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष, एवं राहुल वर्मा छात्र सभा नगर अध्यक्ष का नवीन मार्केट समाजवादी पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष फजल महमूद समाजवादी पार्टी की अध्यक्षता में एवं पार्टी के पदाधिकारी की मौजूदगी में तीनों यूथ के अध्यक्षों एवं सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर यादवेंद्र प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया गया! यूथ के नगर अध्यक्षों ने महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को आश्वासन दिया कि आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव में तन मन धन से पूरी मदद करके जीत हासिल होगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बंटी सिंगर मिंटू यादव सिराज हुसैन शानू कुरैशी नवीन जय विनय गुप्ता सुधांशु मिश्रा चंदन बादशाह अंकुर चतुर्वेदी कनौजिया राम सुरेश निहाल अहमद नसीम बाबा शहज़ेब अहमद शहाबुद्दीन कुरेशी मिराज पार्षद नफीस पार्षद सीपू जायसवाल विशाल त्रिवेणी यीशु यादव मोहम्मद साबिर साहिबे आलम अमन बक्सरिया कासिम खान सागर बक्सरिया अशरफ भाई अश्वनी वाली सुभाष त्रिवेदी रौनक यादव इरफान मंसूरी इत्यादिल मौजूद रहे!