कानपुर
कानपुर के साईकिल मार्केट में एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला तो हड़कंप मच गया लोगों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने की बात कही है क्योंकि जिस अवस्था में युवक का शव मिला है उन परिस्थितियों में फांसी लग ही नहीं सकती जानकारी अनुसार कांनपुर के कर्नल गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लालइमली साईकिल मार्केट में सुबह एक दुकान के बाहर बंटी में एक युवक का शव लटकता देखा गया वहीं राहगीरों ने जब लटकता शव देखा तो सभी के पसीने छूट गए जानकारी मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस प्रकरण में डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने बताया कि व्यक्ति का नाम पता कुछ संज्ञान में नहीं आया है मृतक व्यक्ति साईकिल मार्केट पर घूमा करता था और भीख मांग कर अपना गुजर बसर करता था इसमें पुलिस जांचकर विधिक कार्यवाही करेंगी।