पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया की सपा में वापसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
कानपुर,बिल्हौर विधानसभा सभा के वरिष्ठ नेता विनय कोरी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय शिव कुमार बेरिया का मंधना चौराहे से लेकर बिल्हौर तक अपने सैकड़ो समाजवादी साथियों के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया पहला कार्यक्रम मंधना मे ततिया गंज मे जीओ पम्प पर चौबेपुर कार्यालय मरियानी टी वी एस एजेंसी शिवराजपुर चौराहा पूरा बिल्हौर काट और अंतिम मे बिल्हौर कार्यालय मे हुआ साथ मे बिल्हौर कार्यलय मे विशाल बैठक का आयोजन किया विनय कोरी ने कहां की पार्टी मे शिवकुमार बेरिया के पुनः आगमन से बिल्हौर और रसूलाबाद के लोगों में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है वही बिल्हौर के पूर्व जिला अध्यक्ष व के पूर्व चेयरमैन निर्भय सिंह ने कहा कि बेरिया जी समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं उनकी कमी पूरे बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र रसूलाबाद क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से खल रही थी इसी के साथ पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया ने कहा कि मैं पार्टी में पुन वापस आ गया हूं और अब अखिलेश के द्वारा पी डी ए के साथ मिलकर काम करूंगा और पार्टी की नीतियों को ऊंचाइयों तक ले जाने का पूरा प्रयास करता रहूंगा अपना पूरा जीवन समाजवादी पार्टी को दिया था समाजवादी पार्टी को ही समर्पित कर रहा हूं खबरों कि मने तो लगभग पंद्रह जगह पर स्वागत किया गया और हर जगह काम से कम तीन तीन सौ विनय कोरी के समर्थक बेरिया के स्वागत के लिए खड़े रहे साथ मे आदरणीय निर्भय सिंह,श्याम सुन्दर यादव, शैलेन्द्र सिंह यादव, कार्तिकेय शुक्ला,विकास कटियार,अर्चना रावल,गुड भाई, शिवम् त्रिवेदी ,आशीष सिंह चटरू, साहिर हुसैन ज़ाफ़री,नीशू यादव, नवीन,अरशद सिद्दखी, प्रदीप सविता, मनोज,संतोष सविता,अंरुद्ध कोरी,अखिलेश सेंगर,भारत सिंह,डॉ सतेंद्र, सुनैना यादव, रिषभ,अभय पूरी,विभु दुबे,प्रभाकर तिवारी,भनु कमल,हिमांशु पाल,शिव शंकर कोरी,संजू यादव, संदीप तिवारी, सरफराज आलम आदि लोग मौजूद रहे!