भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक हिरदेश सिंह से अभद्रता के विरोध में सी० एम० ओ० से मिला प्रतिनिधि मण्डल

 

दिव्यांग बोर्ड के बरिष्ठ लिपिक आर०के० सिंह को पटल से हटाने की मांग

 

दो दिन में कार्यवाही का मिला आस्वाशन

कानपुर| दिव्यांग बोर्ड के बरिष्ठ लिपिक द्वारा भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिरदेश सिंह से उर्सला अस्पताल स्थित दिव्यांग बोर्ड के बड़े बाबू द्वारा की गयी अभद्रता का मामला तुल पकड़ता जा रहा है| आज इस सम्बन्ध में भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मण्डल सी०एम०ओ० कानपुर नगर से मिल कर दिव्यांगजनो से अभद्रता करने व अपमानित करने वाले बरिष्ठ लिपिक को पटल से हटाने की मांग कि गयी | जिला संयोजक हिरदेश सिंह ने बताया कि सी०एम०ओ० ने दो दिन में कार्यवाही का आस्वाशन दिया है | उन्होंने चेतावनी दी गयी कि बरिष्ठ लिपिक के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा |आज सी०एम०ओ० से मिलने वालों में भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हिरदेश सिंह, रवि गुप्ता, अमित सिंह, अविनाश बाजपेई, नीरज प्रजापति आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *