सपा सैनिक प्रकोष्ठ ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

 

 

कानपुर, समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा गया! ज्ञापन के दौरान कहां की देश की सरहद की सुरक्षा करने वाले सैनिकों के बराबर अग्नि वीरों को दर्जा नहीं दिया जा रहा है पूर्व में सैनिकों को जो सुविधाएं परिवार को दी जाती थी अब वह सुविधा अग्निवीरों के परिवारों को नहीं मिल रही हैं आगे कहा कि,इसलिए आपको विविध जानकारी है कि भारत सरकार द्वारा लायी गयी नई भर्ती प्रक्रिया देश के लिए सेना के लिए दोनो के लिए खतरनाक व नुकसानदायक है।यह कि देश की भौलिक परिस्थति और परमपरागत दुशमनों से मुकाबला करने के लिए एक बहुत ही मजबूत कर्तव्य निष्ठ और सहायसी सेना की जरूरत है। समय की मांग को देखते हुये सेना को और मजबूती प्रदान करने के बजाये अग्निबीर योजना का लागू करना बेहद आपरिपक्व निर्णय है निकट भविष्य में इसके दुष्य प्रणाम सामने जरूर आयेंगे। यह कि तब सायद इसकी भरपायी न हो पाये और पूरे देश व सेना को इसके परिणाम भुगतने पड़े।यह कि अग्निवीर योजना शसस्त्र बलो की तीनो सेनाओं जल सेना, वायु सेना, थल सेना की भर्ती सुरू की गयी और भारत सरकार द्वारा 16 जून 2022 को लागू किया गया इस योजना के तहत भर्ती होने वालो को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा। पिछली भर्ती पूर्व खत्म करके इस नयी भर्ती प्रक्रिया की सरकार और सेवारत वरिष्ठ सेन अधिकारी बहुत ही परिर्वतनकारी बता रहे है। यह कि इस योजना के अन्तर्गत होने वाले जवानों से 25 प्रतिशत जवानों को अस्थायी रखा जायेगा और 75 प्रतिशत को जबरन स्तीफा देना पड़ेगा। जो अग्निवीर पूर्व में सेना में भर्ती हो चुके है उन्हें स्थायी किया जाये। महंगाई को कन्ट्रोल किया जाये देश कि आम जनता मंहगाई से तृरत है। ज्ञापन के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रमेश यादव, महासचिव अनवर सिंह, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अरविंद यादव उर्फ पीके, अमित यादव आर आर सिंह सिंह सुनील यादव हरिश्चंद्र विजय यादव हाकिम सिंह कैलाश पाल रामनारायण यादव यश वी सिंह गहरवार शेषनाथ यादव रवि गुप्ता विपिन यादव अजय यादव उमा देवी विमल यादव सुरेश कुमार इंद्रपाल मुन्नालाल, इत्यादि लोग मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *