कानपुर
सीमेंटेड पाइप लोडेड ट्रक ने साइकिल सवार किसान को रौंदा मौत
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा गांव कि ओर जा रहे साइकिल सवार किसान को सीमेंटेड पाइप लोडेड ट्रक ने रौंदा मौके पर किसान कि हुई मौत
महाराजपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव निवासी मुंशीलाल(55) साइकिल से गांव कि ओर जा रहें थे वही महाराजपुर थाना क्षेत्र के कंधईखेड़ा गांव के पास बनी आरएस इंटरप्राइजेज सीमेंटेड पाइप फैक्ट्री के लोडेड ट्रक कि टक्कर से किसान कि हुई मौत।
थाना महाराजपुर हल्का इंचार्ज एस आई हरविंद बहादुर सिंह ने बताया साइकिल सवार किसान ट्रक कि चपेट में आ जाने से मौत हो गई हैं मौके पर पुलिस पहुंच चुकी हैं जांच कर कार्यवाही कि जा रही हैं।