एंकर – कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हऊपुर गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया,,जब व्यापार में घाटा होने से परेशान युवक ने पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक का शव पेड़ से लटका देख ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बताते चले कि छोटेलाल साढ़ थाना क्षेत्र के कर्चुलीपुर गांव का रहने वाला है,,,जिसको कुम्हऊपुर गांव की रहने वाली उसकी मौसी दुल्ली ने बचपन में ही गोद ले लिया था।जिस दौरान वह कुम्हऊपुर गांव में ही रहकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।परिजनों के अनुसार छोटेलाल सटरिंग का काम करता था।व्यापार में काफी समय से घाटा होने के कारण वह अक्सर परेशान रहता था।युवक आज सुबह घर के बाहर चाय पीने की बात को कहकर निकला था।जिस दौरान उसने बाग में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मामले की जानकारी होने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।