इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं ऑफ़थेलमिक सोसाइटी के तत्वाधान में एक ग्लूकोमा जागरूकता रैली का आयोजन

 

कानपुर, आंखों की गंभीर बीमारी काला मोतिया यानी ग्लूकोमा बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रही है आजकल ये बीमारी उम्रदराज ही नहीं, बल्कि कम उम्र के युवाओं में भी देखने को मिल रही है. लेकिन, फिर भी इस बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता कम है. ऐसे में लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूकता लाने के लिए हर साल 12 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा डे और 10-16 मार्च को वर्ल्ड ग्लूकोमा वीक मनाया जाता है. विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर ग्लूकोमा की जागरूकता जगानेके क्रम में आज नेत्र विभाग गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर तथा कानपुर ऑफ़थेलमिक सोसाइटी के तत्वाधान में एक ग्लूकोमा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है । रैली को प्रिंसिपल डॉक्टर संजीव काला के निर्देशन में रवाना किया गया । जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर नंदनी रस्तोगी अध्यक्ष आई एम ए कानपुर , डॉक्टर कुणाल सहाय सेक्रेटरी, डॉक्टर शालिनी मोहन प्रो एवं विभागाध्यक्ष नेत्र, डॉक्टर सोनिया दमेले अध्यक्ष कानपुर आफ्थेलमिक सोसाइटी,सचिव डॉक्टर पारुल सिंह सेक्रेटरी कानपुर ऑफ्थेलमिक सोसाइटी तथा रामा मेडिकल कॉलेज की प्रो एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर रुचिका अग्रवाल सम्मिलित हुई है । डॉक्टर कुणाल सहाय ने कहा ग्लूकोमा क्योंकि परिवारों में जीन जाता है इसलिए यदि किसी ही परिवार में ग्लूकोमा की समस्या है तो वो अवश्य ही अपनी आँखों की जाँच करायें। जिससे कि इस बीमारी को समय से पकड़कर उसका इलाज किया जा सके । इस अवसर पर डॉक्टर नम्रता पटेल , डॉक्टर सुरभी अग्रवाल , डॉक्टर स्नेहा रंजन, डॉक्टर कंचन किरण तथा अन्य नेत्र विभाग की छात्र एवं छात्राएँ और स्टूडेंट नारे लगाते हो गई जैसे की “ जन जन को जगाना है ग्लूकोमा भगाना है” ऐसे लोगों को जागरूक करते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्रांगड़ से मोतीझील तक जाकर उन्होंने जागरूकता जगायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *