मैं हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद हूं इंसान बनेगा: बबली गौतम

 

 

कानपुर, कानपुर नगर फूल बाग में सर्वधर्म सभा के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम काआयोजन धनीराम पैंथर के द्वारा किया गया लावारिस शवों के अंतिम संस्कार हेतु उनको श्रद्धांजलि भी दी गई इस मौके पर बबली गौतम बहुजन मूल निवासी महिला संघ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जो सभी धर्म को जोड़ते हैं संविधान के अनुसार काम करते हैं मैत्री और प्रेम की भावना रखते हैं ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए क्योंकि सत्य यह है कि दुनिया में हर जन्म लेने वालों के माता-पिता बहन भाई तथा नाते रिश्तेदार होते हैं किंतु दुर्घटना आदि से अज्ञात स्थल पर मृत्यु होने तथा अपनी पहचान मिटने के कारण वह लावारिस हो जाता है तथा उसके साथ जानवरों से भी बढ़कर व्यवहार किया जाता था उन्हें जला नदियों में फिकवाया जाता था कौवे कुत्ते जंगली जानवरों द्वारा नोचते देखा दिल पिघल जाता था उनके भी साथ इंसानियत का व्यवहार होना चाहिए था नदियां भी प्रदूषित होती थी कई दिनों के सडे शवों से नदी तो दूषित होती थी साथ ही इसमें स्नान करने वाले भी अनेकों बीमारियों के शिकार होते थे तब से धनीराम पैंथर के दिमाग में आया कि ना मैं हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद हूं इंसान बनेगा और दुनिया में पैदा होने वाले हर इंसान की सेवा करूंगा इसी मकसद की पूर्ति हेतु इंसानियत मानवता पसंद सहयोगियों दानदाताओं के सहयोग व उनके हौसला अफजाई से समिति लावारिस समूह की बारिश बनी और अपने परिजनों की भांति उन्हें उन्हीं के धर्म अनुसार सम्मान उनका अंतिम संस्कार कराया इस माहा मानव यज्ञ में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बुद्ध पारसी और वाही धर्म के लोगों ने इंसानियत का परिचय देते हुऐ समिति का साथ दिया और अपनों की भांति लावारिस को कंधा दिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *