जिलाधिकारी अपडेट 15 मार्च 2024 कानपुर नगर।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीबीएसई,आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य प्रबंधको के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत प्रतिशत मतदान बढ़ाए जाने के संबंध में विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किए जाने हेतु सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई |
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य प्रबंधको को जनपद में शत-प्रतिशत् मतदान सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निम्न निर्देश दिए गए :-
• जनपद में संचालित समस्त बोडौँ के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/ प्रबंध तंत्र के साथ बैठक करते हुए विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के साथ निर्वाचन के पूर्व बैठक (पी.टी.एम.) अलग अलग कक्षाओ में आहूत कर मतदान किए जाने की शपथ दिलाई जाए ।
• साथ ही विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को भी मतदाता जागरूकता कार्यकमों के माध्यम से मतदान के संबंध में जागरूक किया जाए, जिससे वह अपने अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित करें।
• स्कूलों में आयोजित होने वाले विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स, वीडियोग्राफ्स भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया साइट फेसबुक,ट्वीट, इंस्टाग्राम पर आयोजित कार्यक्रमों की फोटो अपलोड अवश्य करें| विगत निर्वाचन में चुनाव आयोग की कॉपीटेबल बुक में जनपद कानपुर नगर के 04 स्कूलों की फोटोग्राफ्स लगाई गई थी। आप सभी भी अपने विद्यालय में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की फोटोग्राफ्स चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवश्य अपलोड करना सुनिश्चित करें ।
• स्कूलों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाए साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला भी बनाई जाए ।
• समस्त स्कूलों में अभिभावकों को सूचनार्थ हेतु प्रयोग स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुपों पर मतदान करने के पश्चात अभिभावक अपने बच्चो के साथ स्याही दिखाते हुए फोटो अवश्य पोस्ट करें ।साथ ही लगातार स्कूलों के व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश प्रेषित किया जाता रहे ।
• समस्त विद्यालयों में होर्डिंग लगवाना सुनिश्चित करें, साथ ही चुनाव पाठशाला एवं बच्चों के अभिभावकों को वोट देने की अपील जैसा पत्र लिखवाना व उसे उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाए ।
• गंगा घाटों में की स्वच्छता बनाए रखने हेतु बिठूर से जाजमऊ गंगा के किनारे स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के माध्यम से गंगा घाटों पर गंगा की अविरलता एवं निर्मलता बनाए रखने हेतु साफ सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाए। तथा सतप्रतिशत मतदान हेतु लोगो को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई जाए।
• समस्त विद्यालयों में प्रत्येक 03 माह में निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहे। विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति, पोषण अभियान, संचारी रोग के अन्तर्गत संक्रामक रोगों से बचाव, सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए |
• जिलाधिकारी कानपुर नगर का प्रयास जिसके माध्यम से जनपद कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा विभाग,यूपी बोर्ड, आईसीएसई तथा सीबीएसई बोर्डो में पंजीकृत लगभग 6 लाख 97 हजार छात्र छात्राओं के माध्यम से उनके परिवार के अन्य लगभग 14 लाख लोगो(अभिभावको) तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ने का अभियान समस्त स्कूलो में चलाया जाएगा।
• समस्त बोडों के विद्यालयों में Democrecy room बनाकर चुनाव संबंधी Content चलवाना सुनिश्चित किया जाए |
• सभी विद्यालयों में स्वीप के वीडियो भी देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें जो की चुनाव आयोग की -Website: http://ecisveep.nic.in पर उपलब्ध है।
• ई एल सी क्लब के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए ।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रबंधको को मतदाता जागरूकता से संबंधित शपथ दिलाई गई बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सूरज कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरजीत कुमार सिंह, सीबीएसई,आईसीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे