*हिस्ट्रीशीटर सपा नेता के आगे मूकदर्शक बना सरकारी सिस्टम*

 

 

*बिजली चोरी से सरकारी पार्क में संचालित हो रहा अवैध ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन*

 

*कानपुर* उत्तर प्रदेश में भले ही कई वर्षों से बाबा का बुलडोजर भूमाफियाओं पर कहर बरपा रहा है लेकिन कानपुर का एक ऐसा हिस्ट्रीशीटर सपा नेता है जिसकी ओर बाबा का बुलडोजर जाने से कतराता नज़र आ रहा है ऐसा हम नही कहते हैं जो भी हिस्ट्रीशीटर सपा नेता की करतूतों को देखता है वो यही कहता है कि शायद बाबा का बुलडोजर हिस्ट्रीशीटर सपा ने की ओर आने से कतराता है।

 

बताते चलें कानपुर के थाना अनवरगंज के इफ्तिखाराबाद निवासी हिस्ट्रीशीटर सपा का पूर्व पार्षद सलीम बेग उर्फ पप्पू हबड़ा आये दिन अपनी दबंगई को लेकर सुर्खियों में बना रहता है अभी विगत दिनों पहले ही हिस्ट्रीशीटर सलीम बेग व उसके पुत्रों के खिलाफ थाना अनवरगंज में रंगदारी की शिकायत पहुंची थी जिसकी दबंगई का वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन यह मामला अभी शांत भी नही हुआ था उसके पहले ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हिस्ट्रीशीटर सपा नेता सलीम बेग उर्फ पप्पू हबड़ा व उसके पुत्रों द्वारा सरकारी पार्क पर कब्ज़ा जमा रखा है कब्जे के साथ ही साथ सरकारी पार्क को ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में तब्दील कर चुका है जो की चोरी की बिजली से संचालित किया जा रहा है बिजली चोरी को लेकर विगत माह पहले बिजली विभाग ने छापेमारी करके सलीम बेग के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन उसके बावजूद भी हिस्ट्रीशीटर सलीम बेग का वर्चस्व कायम है और ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन सरकारी पार्क में बिजली चोरी से खुल्लमखुल्ला संचालित हो रहा है, बाकायदा सरकारी पार्क में हिस्ट्रीशीटर सपा नेता का ही ताला लटकता नज़र आता है जिसे देखकर यही प्रतीत होता है कि बाबा का बुलडोजर हिस्ट्रीशीटर सपा नेता सलीम बेग की ओर जाने से कतराता है।

 

अब सवाल यह उठता है कि आखिर हिस्ट्रीशीटर सपा नेता को किसका संरक्षण प्राप्त है,? कि बाबा का बुलडोजर भी सपा नेता की ओर जाने से कतरा रहा है।

 

क्या जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी ख़बर नही है, या फिर हिस्ट्रीशीटर सपा नेता कानून से ज्यादा ताकतवर है..??

 

अब देखना यह कि भूमाफियाओं पर कहर बरपाने वाला बाबा का बुलडोजर सरकारी पार्क को कब कब्ज़ा मुक्त कराता है…??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *