उ० प्र० अधिवक्ता संघर्ष समिति करेगी सत्याग्रह आंदोलन
कानपुर। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति, नेशनल लायर्स स्ट्रगल कमेटी एवं जॉइंट कोऑर्डिनेशन राज्य कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन लायर्स एसोसियेशन कानपुर के सभागार में हुआ। जिसका संचालन संघर्ष समिति महासचिव राजरानी शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम में उ० प्र० अधिवक्ता संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा अधिवक्ताओं के कल्याणकारी हितों के लिए समिति संघर्ष करती रही है। इसी कड़ी में हमारी मांग है। उ० प्र० एडवोकेट एक्ट 1974 में संशोधन, अधिवक्ता कल्याण निधि 15 लाख रुपए, अधिवक्ता पेंशन 10 हजार माह, स्वास्थ्य बीमा 5 लाख वार्षिक, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट आदि कल्याणकारी मांगों को सरकार लागू करे। अन्यथा संघर्ष हेतु ऐलान किया और कहा अगर मांगे नहीं मांगी गई तो 9 अगस्त को सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन दिनेश शुक्ला, पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र भदौरिया एवं मधु यादव, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय बार प्रीति त्रिपाठी, उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला, कानपुर इनकम टैक्स एण्ड जीएसटी बार एसोसिएशन अध्यक्ष बसन्त लाल गुप्ता, महामंत्री प्रदीप गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेट्री ऋषि कान्त मणि, सेक्रेटरी एडमिन राजकमल गुप्ता व विनय मिश्रा, सुशील सिंह, रीना कटिहार, वंदना सोलंकी, नीरू चौहान, धर्मवीर सिंह, राजेंद्र बाजपेई, संजीव चौहान, रजनीश चंदेल, शकीला अली, शशि गौतम, ज्योति यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन व्यक्त किया।