देश की सेवा करने वाले राजनेताओं को मिल सकता है भारत रत्न तो फांसी का फंदा चूमने वाले शहीद क्रांतिकारी वीरों को क्यों नहीं – बीएस बेदी

 

दिनांक 18/3/2024

 

जिलाधिकारी मुख्यालय कानपुर नगर में क्रांतिकारी वीरों को भारत रत्न देने की मांग में ,क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी के नेतृत्व में माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

 

श्री बेदी ने मांग रखी है कि वीर क्रांतिकारी सपूत सरदार भगत सिंह, राजगुरू , सुखदेव , चंद्रशेखर आजाद, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां , सरदार उधम सिंह , ठाकुर रोशन सिंह , श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सरदार करतार सिंह सराभा मंगल पांडे , तात्या टोपे आदि जैसे वीरों को भारत सरकार , भारत रत्न और शहीद का दर्जा देकर उनको सम्मान दे

इस देश को ब्रिटिश हुकूमत की सैकड़ों वर्षों की गुलामी को वीरों ने अपना लहू देकर आजाद कराया , और आजाद भारत में ही वीरों को सम्मान ना दिया जाए तो इस से बड़ा दुर्भाग्य कोई नहीं हो सकता

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह , राजगुरू,सुखदेव जी का 23 मार्च को बलिदान दिवस आ रहा है , सरकार उसी दिन भारत रत्न और शहीद के दर्जा देने की घोषणा करके वीरों को देशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित करे

यह ही राष्ट्र हित में सर्वोच्च सराहनीय

कार्य रहेगा , हम उम्मीद करते हैं भारत

सरकार इस और जरूर ध्यान देगी और ,

वीरों को सम्मानित करेगी

 

ज्ञापन करता

 

बीएस बेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष,, रमेश सिंहवानी प्रदेश सचिव , राजेश सोनकर , संजय शाह , प्रतिभा गुप्ता एडवोकेट , जगजीवन राम , एडवोकेट , दीपक कपूर , गोपी, बाबू लाल वर्मा एड , , शाहीन जफर, एडवोकेट उमेश्वरी एडवोकेट, कैलाश नाथ वर्मा ऐडवोकेट, जयप्रकाश आर्य एडवोकेट आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *