कानपुर संवाददाता-
धर्मान्तरण के मामले में आज शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति के साथ पुलिस आयुक्त से की मुलाकात ।
शिक्षिका पर धर्मान्तरण का आरोप लगाने वाले अखिलेश शुक्ला के खिलाफ कड़ी शिकायत ।
विगत 6 माह पूर्व निजी स्कूल की शिक्षिका पर उसके छात्र के धर्मान्तरण का मामला सामने आया था । जिसमे अभी तक पुलिस की जांच जारी है । आज पुलिस आयुक्त से मिलकर शिक्षिका ओलिवर और उनके पति रोहित ने शिकायतकर्ता अखिलेश शुक्ला पर आरोप लगाया है की वह साजिशन उन दोनों पर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे हैं पूर्व में भी अखिलेश शुक्ला इस तरह का कार्य कर धन की उगाही कर चुके हैं । पुलिस आयुक्त कार्यालय में रोते हुए शिक्षिका ने अखिलेश शुक्ला से अपने आप को और अपने पति को बचाने की गुहार लगाई है । उनका कहना है की वह विगत 20 वर्षों से शिक्षिका है आज तक उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का कोई गलत कार्य नहीं किया बच्चों के भविष्य के प्रति वह हमेशा संवेदनशील रहती है परंतु न जाने किस द्वेष से अखिलेश शुक्ला उन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं । उनके इस प्रकार के आरोपों से समाज में उनकी छवि धूमिल हो रही है गलत आरोपों के कारण वह समाज मे सर उठाकर नहीं चल पा रही है पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है ।