कानपुर-

 

गंगा जमुनी परम्परा का निर्वहन करते मोहम्मद अली सयानी

 

 

गंगा और यमुना के दोआबे पर बसा शहर “कानपुर” अपनी गंगा -जमुनी तहजीब के लिए विश्व में एक मिसाल कायम किये हुए है. कानपूर महानगर क्षेत्र में तमाम संस्कृतियाँ , मजहब और जातियां इस कदर आपस में घुल -मिल गयी हैं कि उनकी परम्पराएँ और त्योहारों में इसकी झलक साफ़ देखी जा सकती है. इस समय होली के त्योहार में भी इसी तहज़ीब का मुज़ाहिरा साफ़ देखा जा सकता है. हिन्दू और मुस्लिम एक दूसरे के त्योहारों में परम्पराओं का एहतराम करते हुए नजर आते हैं और ये इतना सहज होता है कि दिखावे की गुंजाइश ही नहीं रहती।

 

कानपुर महानगर के लाटूशरोड की होलिका को पिछले चालीश सालो बना रहे मोहम्मद अली सयानी पुरे विधि विधान से होलिका को तैयार करते है तो वही हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सयानी ने अपनी होलिका के माध्य्म से लोगो को इस चुनावी समर में मतदान के लिए प्रेरित करते नारे के साथ अपनी होलिका का थीम मतदान केंद्र रख कर लोगो को इस सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति लोगो को जागरूक किया है .

कही न कही कानपुर के सयानी की यह होली आपसी भाई चारे को केवल नहीं दर्शाता है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी लोगो को जागरूककर्ता है |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *