कानपुर
कानपुर के थाना सेन पश्चिम पारा स्थित कशीगवा में बीते दिनों दो मौसेरे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत को जाने के संबंध में जब परिजनों को न्याय नहीं मिला तो आज कानपुर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट दिखे। मृतक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक थाना सेन पश्चिम पारा कशीगवा गांव में बीती 20 मार्च को दो युवकों की जलकर मौत हो गई थी जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को पड़कर जेल भेज दिया वहीं मृतक सुशील और राज के परिजनो ने पुलिस की कार्यवाही पर आसंतुष्टि जताते हुए उन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है जिनको पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। धरना प्रदर्शन कर रहे परिजनों का कहना है कि पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर अन्य आरोपियों को बचा रही है जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह कमिश्नर मुख्यालय पर धरने पर बैठे रहेंगे।