इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को सपा पूरा सहयोग देगी:हाजी फजल महमूद

 

कानपुर,बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद का अध्यक्षीय का 1 साल बेमिसाल पूरा होने पर 43 लोकसभा की गोविंद नगर आर्य नगर सीसामऊ किदवई नगर कैंट सहित पांचो विधानसभा क्षेत्र के 1607 बूथ तथा 342 मतदान केंद्रों के प्रमुख प्रभारियों एवं चुनावी कोर कमेटी की बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 2:00 बजे आरंभ हुई!जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया!सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद द्वारा 1 साल बेमिसाल संगठन को पूरे शहर के 78 वार्डों के 1607 बथों पर गठन करके तथा 90 दिन में 45 पीड़ीए की बैठकों एवं आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रशिक्षण सेमिनार चलाकर बेरोजगारी महंगाई अस्पतालों की दुर्दशा एवं मरीज को दबाए ना मिले तथा बढती बीमारियों पर महंगी दावाये से गरीबों पर बोझ महंगी शिक्षा आदि प्रमुख समस्याओं पर जो युवा पीढ़ी को तैयार करके व्यवस्था परिवर्तन का जो संदेश दिया है इनके इन कार्यों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर सपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी कि ऐसे अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को आप ने मनोनीत कर जो दायित्व दिया है उससे सभी कार्यकर्ता आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं तथा भावी चुनाव में पूरी जिम्मेदारी निभाकर इंडिया गठबंधन को जिताएगें!इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सपा अध्यक्ष के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने सपा की ऐतिहासिक टीम गठित कर महानगर मे बहुत बड़ा परिवर्तन का संदेश दिया है इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव के के शुक्ला आलोक मिश्रा नौशाद आलम मंसूरी विधायक अमिताभ बाजपेई महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू पूर्व विधायक सतीश निगम पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट रामगोपाल पूरी नीलम रोमिला सिंह नितेंद्र यादव कुलदीप यादव वरुण यादव आनंद शुक्ला परमवीर सिंह गंभीर सत्यनारायण गहरवार हाजी एहसान खान, अरमान खान दिनेश विश्वकर्मा के के मिश्र रमेश यादव ऋषि दुबे आजाद खान नवीन जय मुमताज मंसूरी वरुण जायसवाल आसिफ कादरी, आकाश यादव मोहम्मद सरिया लियाकत अली फकर इकबाल शिबू अंसारी पारस श्रीवास्तव, मो शारिक राहुल यादव आदि सैकड़ो लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *