आप और हम के राष्टीय अध्यक्ष बी एस बेदी का आगमन 30 मार्च को,शहीद क्रांतिकारी को भारत रत्न दैने की मांग को लेकर करेंगे हस्ताक्षर अभियान

 

कानपुर। आप और हम राष्टीय भषटाचार अपराध मुक्त संगठन के राष्टीय अध्यक्ष बी एस बेदी 30मारच को दो दिवसीय दौरे पर ततपशचात सगठन दारा आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेगे। यह जानकारी संगठन के प्रदेश सचिव रमेश सिहवानी ने बताया की पूर्व मे निर्धारित कार्य कर्म मे होली गगा मेला सरसैया घाट सिविल लाइन मे आयोजित देश के लिये अपने प्राण गवाने वाले कांति कारियो को भारत रत्न देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे सिहवानी ने कहा कि संगठन पिछले 8वरषो से यह आंदोलन चला रहा है, ततपशचात एकत्रण हस्ताक्षर को हर जनपद के जिलाधीश के माध्यम से प्रधान मंत्री को संबोधित भेजा जाएगा। उनहोने आगे कहा कि जब एक माह में 5 राजनेताओ को भारत रत्न से केद सरकार सम्मान दे सकती हैं तो शहीद कांतिकारियो को शहीद का दरजा व भारत रत्न से सम्मानित करने के नाम पर सौतेला व्यवहार क्यो कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *