उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में धर्म परिवर्तन रुकने का नाम नहीं ले रहा है कमजोर वर्ग के लोगों को नौकरी और पैसे का लालच देकर धन्मांतरण का काम जोरो से चल रहा है जिस पर पुलिस ने दो बसों से ले जाए जा रहे लोगों को चेकिंग के दौरान पकड़ कर कार्यवाही कर रही है जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के संयोजक कृष्णा तिवारी ने बताया कि उनको सूचना मिली कि कानपुर से दो बस कमजोर वर्ग के लोगों को भरकर उन्नाव जिले के नवाबगंज ले जाया जा रहा है और सभी का धर्म परिवर्तन कराया जाएगा जिस पर पुलिस ने छापा मार कर धर्म परिवर्तन के लिए जा रहे लोगों को सकुशल बचा लिया वही पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय वाल्मीकि नाम के व्यक्ति ने लिखित तहरीर दी है कि वह अरमापुर का रहने वाला है और अपने बीवी बच्चों सहित गुजर बसर कर रहा था लेकिन तभी दीपक मॉरिस और सायामांड विलियम ने उनको प्रति महीने ₹50000 का लालच दिया और कहा कि तुम सभी लोग चर्च में जाकर प्रार्थना किया करो जिससे तुम्हारे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे दो बसों में लोगों को भरकर उन्नाव ले जा रहे थे तभी पुलिस और बजरंग दल के लोगों ने चेकिंग के दौरान रोका और बस को अपने कब्जे में किया वही बस चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जब की बजरंग दल के कृष्णा तिवारी का कहना है कि जब तक बजरंग दल के कार्यकर्ता है तब तक धर्म परिवर्तन करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे और हिंदू धर्म के लिए हर संभव काम करेंगे जबकि धर्म परिवर्तन के लिए जा रहे हैं संजय वाल्मीकि ने बताया कि उससे दीपक मॉरिस और सायमांड विलियम ने आकर कहा कि तुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो नहीं तो तुमको तुम्हारे बीवी बच्चों से जीवन भर नहीं मिलने दिया जाएगा पैसे और डर दिखाकर धर्म परिवर्तन का काम का भांडा बजरंग दल और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर किया है पुलिस अभी तक धर्म परिवर्तन करने वाले मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *