आचार संहिता लगते ही कानपुर कमिश्नरेट की अरौल पुलिस दिखी एक्शन मोड पर
कड़कती धूप मे थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार पल पूरी फोर्स के साथ निकले रोड पर
चलाया सघन तलाशी अभियान
व वाहन चेकिंग
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अब पुलिस दिखी है एक्शन मोड पर
वाहन चेकिंग के दौरान लगभग आधा दर्जन चार पहिया वाहनों समेत कई दो पहिया वाहनों के भी किए गए चालान
चार पहिया वाहन सवारों को उतार कर गाड़ी की ली गई तलाशी
इस दौरान अरौल क्षेत्र के सभी ढाबो में भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया
मकनपुर के बिल्हौर रोड तिराहे पर चलता रहा तलाशी व वाहन चेकिंग अभियान