विशेष ईस्टर आराधना सभा का आयोजन
कानपुर, न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गॉड. 13 ब्लाक गोविन्द नगर विशेष ईस्टर आराधना सभा का आयोजन सुबह १:०० बजे से किया गया जिसमे चर्च से सभी सदस्य अपने परिजनो समे आराधना सभा में सम्मिलित होने के लिए बड़े उत्साह के साथ चर्च पहुंचे।विशेष ईस्टर पर्व की आराधना सभा की शुरुआत मिसेज हैलीना सिंह की प्रार्थना से हुई, चर्च की क्वायर ने प्रभु येशु मसीह की महिमा में “मृत्यु से जी उठख तेरी आराधना करहते हम, व वो जीवित है, जीवित है, जीवित है सदा, तथा मृत्यु का तोड़ कर बंध मेरा येशुध्वीवित हुआ, गीतो को गाकर आराधना ये सभी की अगुवाई की, इस विशेष ईस्टर आराधना सभा में चर्च की से पूरे देश की शांति, समृद्धी, और से व सद्भावना के लिए प्रार्थनाए की गयी चर्च के प्रमुख पादरी जीतेन्द्र सिंह ने बताया की प्रभु पर मसीह ने मृत्यु के डंक की तोड़ कर उद्वार का द्वार सारी मानवता क लिए खोल दिया। सभा के अंत से सभी ने एक दूसरे से
मिल कर ईस्टर पर्व की बधाईयां दी। आराधना सभार्य प्रमुख रूप से, पादरी रवि कुमार, पादरी हरी सिंड भाई रोहित जान, मनीष जेम्स, अंकित थे।