कानपुर अवैध रूप से बनी झोपड़पट्टी के कबाड़ में आग लगने से मचा हड़कंप।आग की लपटों के साथ उठे धुएं को देख लोगों में दहशत।

रायपुरवा थाना क्षेत्र के जूही राखी मंडी इलाके की घटना।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल जवान आग बुझाने में जुटे।

आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे जल निगम के कार्यालय के पास कूड़ेदान में लगी आग ने हवा के चलते कबाड़ के गोदाम में आग की चिंगारी ने आग का ताण्डव मचा दिया

बताते चलें की सुबह लोग-बाग अपने काम पर जाने की तैयारी में मशगूल थे की आग की भयावह स्थित को देखकर लोग-बाग अपने सामान को हटाने मे लगे पर आग इतनी विकराल थी की मौका नहीं मिल पाया जिससे कुछ घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।

स्थानीय महिला सरबरी ने बताया की आग के चलते कुछ समझ में नही आया की क्या करें

उधर प्रशासन की छह दमकल आग पर काबू करने में लगी हुई हैं थाना रायपुरवा की फोर्स मौके पर व्यवस्था करने में जुटी चौकी प्रभारी झकरकटी स्वयं दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू करने की पुरजोर कोशिश में लगे रहे वहीं तमाशबीनों की भीड़ ने आवागमन को अवरूद्ध कर दिया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर व्यवस्था सुनिश्चित कराई समाचार लिखते समय भी आग पर काबू नही पाया जा सका

फिलहाल आग पर काबू करने की पुरजोर कोशिश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *