जनपद में सेवानिवृत हो रहे शिक्षक साथियो के देयको का भुगतान जल्द हो अन्यथा होगा आंदोलन:कुलदीप यादव

कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र के पदाधिकारियों की बैठक पंडित परमानंद स्कूल श्याम नगर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि आज शिक्षा सत्र का अंतिम दिवस है आज हमारे तमाम शिक्षक साथी जो अपने जीवन का अमूल्य समय विद्यार्थियों को शिक्षित कर एक समाज को अच्छा नागरिक देने में बिताया है वह साथी सेवानिवृत हो रहे हैं संगठन की तरफ से उन सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षक साथियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई प्रेषित करता है और आज की बैठक में संगठन निर्णय लेता है कि जनपद में जितने भी शिक्षक सेवानिवृत हो रहे हैं उनको जल्द ही सम्मानित कर एवं विदाई समारोह कार्यक्रम करेगा। यादव ने कहा कि यह वह शिक्षक साथी हैं जिन्होंने संगठन की एक आवाज में संगठन द्वारा होने वाले धरना प्रदर्शन एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है उन सभी शिक्षक साथियों का उनके प्रान खातों में जमा धनराशि अभिदाता एवं राज्यांश उसमें ब्याज का आगणन करते हुए संबंधित शिक्षक को भुगतान कराया जाएगा और उनके पेंशन निर्धारण का भी कार्य गंभीरता के साथ कराया जाएगा इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सेवानिवृत शिक्षक साथियों के देयको के भुगतान में और पेंशन निर्धारण में कार्यालय की तरफ से कोई और ढिलाई बरती तो संगठन दो दो हाथ करने के लिए मजबूर होगा।बैठक में प्रमुख रूप से कुलदीप यादव, सुनील बाजपेई, चंद्रभान कटियार, शशि बाजपेई, रमाकांत कटियार, भगीराम यादव, अशोक त्रिपाठी, महेश बाबू, जितेंद्र उत्तम, जसजीत कौर, जसबीर कौर, इंद्रपालकौर, इंद्रपाल कुशवाहा अरुण त्रिवेदी, योगेंद्र शुक्ला, अरुण मिश्रा, डॉ प्रशांत यादव, सुरेश सिंह, अनुराग सचान, संजय तिवारी, ताराचंद वर्मा, रविन्द्र साहू, प्रताप सिंह यादव, किशनलाल यादव, कंचन सोनी, विमला कटियार समेत तमाम शिक्षक साथी एवं शिक्षिका बहने मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *