कानपुर संवाददाता-

 

लोकसभा चुनाव के चलते कानपुर कमिश्नरेट एलर्ट पर ।

 

पूरे शहर में शुरू हुआ चेकिंग अभियान ।

 

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे शहर में बृहद चेकिंग अभियान छेड़ दिया गया है ।कानपुर कमिश्नरेट पुलिस हर चौराहे पर एक्टिव हो गयी है । खास तौर पर शहर के बाहर की तरफ आने जाने वाले मार्गों पर विस्तृत नजर रखी जा रही है जिसके तहत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में हर गाड़ी को रोक कर चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध लोगों से शहर में आने का कारण भी पूछ कर नोट किया जा रहा है । इसके मद्देनज़र डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह ने बताया कानपुर कमिश्नरेट लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक करवाने के लिए वचनबद्ध है जिस कारण हम अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए सभी चौराहों पर पुलिस टीम को तैनात किया गया हैं , 8-8 घंटे के शेड्यूल में पुलिस पार्टी को चेकिंग अभियान में लगाया गया है किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *