वार्ता के दौरान पुलिस आयुक्त ने जिलाधिकारी से बात की और नियमावली की जानकारी ली

 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि व्यापारी रूपये के साथ कागज़ात लेकर चले किसी व्यापारी को अनुचित परेशान नहीं किया जाएगा और कुछ हद तक राहत भी दी जायेगी

 

 

कानपुर, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह के नेतृत्व मे लोकसभा चुनाव की घोषणा के तहत आचार संहिता के दौरान रूपये की जाँच से महानगर मे व्यापार प्रभावित होने के कारण जाँच पर रोक लगाने की मांग को लेकर व्यापारी पुलिस आयुक्त से मिले और वार्ता करके ज्ञापन भी सौंपा | वार्ता के दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने जिलाधिकारी से बात की और नियमावली की जानकारी ली |वार्ता के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने पुलिस आयुक्त से कहा कि कानपुर महानगर का थोक व्यापार मे 50 प्रतिशत से अधिक नगद बिक्री पर आधारित है जबकि लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत आचार संहिता लागू होने के दौरान पिछले दिन महानगर मे चौराहो पर गाड़ियों को रोककर रूपये की जाँच करने से व्यापारियों को परेशानी हो रही है और इस वज़ह से महानगर का व्यापार प्रभावित हो रहा है |महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने पुलिस आयुक्त से कहा कि महानगर के चौराहो व बाज़ारो मे इस तरह की जाँच पूर्णतया बंद की जाय जिससे हमारे कानपुर का व्यापार प्रभावित न हो व व्यापारियों मे भय भी समाप्त हो और सरकार को राजस्व का नुकसान भी न हो |वार्ता व ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री राजकुमार भगतानी, युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र व युवा वरिष्ठ महामंत्री सचिन त्रिवेदी,युवा महामंत्री विनायक पोद्दार,टास्क फ़ोर्स संयोजक पवन गौड़, वरिष्ठ मंत्री राकेश शर्मा,पवन गुप्ता,बी पी रस्तोगी,के के गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *